बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा मध्य रात्रि को थाना कलवारी का आकस्मिक निरीक्षण कर थाना क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग को चेक किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा मध्य रात्रि को थाना कलवारी का आकस्मिक निरीक्षण कर थाना कार्यालय, मेस, मालखाना, सी0सी0टी0एन0एस0 कार्यालय, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए लंबित विवेचनाओं को पूर्ण कर अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु समीक्षा की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा/ शांति/ सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था बनाये रखने व कांवड़ यात्रा मार्ग को चेक कर मौजूद पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को कांवड़ यात्रा के दौरान की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में ब्रीफ कर सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
No comments:
Post a Comment