बस्ती। आज की आधुनिकता में सटीक व सही जानकारी स्मार्ट फोन के जरिए कम समय में हो जाती है। सभी विद्यार्थी शासन स्तर से उपलब्ध कराए जा रहे स्मार्ट फोन से बेहतर जानकारी हासिल कर देश के सेवक बन सकते हैं। इससे वह अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करेंगे।
यह बातें रुधौली के करमहिया स्थित जय मातारानी श्रीमती धनसीरा महाविद्यालय के संस्थापक व पूर्व सीडीओ हुबलाल ने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देते हुए कही। कहा कि गूगल इस समय बहुत बड़ा गुरू है। हाइटेक जानकारी के लिए इसे विद्यार्थियों को घर बैठे प्रयोग करना चाहिए और जो न समझ में आए, उसे कॉलेज में संबंधित प्रवक्ताओं से पूछ लेना चाहिए। प्राचार्य डॉ. आरपी शुक्ल ने कहा कि स्मार्ट फोन से पाठ्यक्रम में हुए बदलाव अथवा देश-दुनिया की नई-नई घटनाओं से रूबरू हो सकते हैं। इस मौके पर कुल 50 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन सौंपा गया। बाकी 65 अन्य विद्यार्थियों को मंगलवार को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक राम चरित्र सुमन, ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह, प्रवक्ता शिवकुमार, महेंद्र प्रताप, राम शब्द, शबनम व मंजू वर्मा आदि के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment