<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 12, 2024

demo-image

सब्जी, दाल, अनाज के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई दर फिर पांच प्रतिशत के ऊपर

3

नई दिल्ली। सब्जियों, दालों, फलों और अनाजों के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई की दर जून में बढ़कर एक बार फिर पांच प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई।

खुदरा मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर जून में 5.08 प्रतिशत रही। फरवरी के बाद यह पहली बार पांच प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है। मई में खुदरा महंगाई 4.80 फीसदी, अप्रैल में 4.83 फीसदी और मार्च में 4.85 फीसदी रही थी।

जून में खाद्य महंगाई की दर मई के 8.69 प्रतिशत से बढ़कर जून में 9.36 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसमें मुख्य रूप से सब्जियों, दालों, फलों और अनाज के दाम में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया है कि जून में सब्जियों की खुदरा महंगाई दर 29.32 प्रतिशत रही। इसी प्रकार पिछले साल जून के मुकाबले दालों और उनके उत्पादों के दाम 16.07 प्रतिशत बढ़े। अनाजों के दाम में 8.75 प्रतिशत और फलों के दाम में 7.15 प्रतिशत की वृद्धि रही। वहीं, तेल एवं वसायुक्त उत्पादों की महंगाई दर शून्य से 2.68 प्रतिशत कम रही।

ईंधन और बिजली की कीमतों में भी राहत मिली। इस वर्ग की महंगाई दर शून्य से 3.66 प्रतिशत कम रही।

पर्सनल केयर उत्पादों के दाम में 8.18 प्रतिशत की तेज गिरावट देखी गई।

देश के विभिन्न हिस्सों में तेज गर्मी के कारण सब्जियों की फसल खराब होने का असर खुदरा महंगाई पर दिखा है।

सरकार ने रिजर्व बैंक को मध्यम अवधि में महंगाई दर चार प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य दिया है। हालांकि इसका दायरा दो प्रतिशत से छह प्रतिशत के बीच तय किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

border_3spacerspacerborder_3
spacerspacerspacer
spacerspacer
spacerspacer
border_3
spacerspacerspacer
spacer
border_3spacerspacerborder_3
spacerspacerspacer
spacerspacer
spacerspacer
border_3
spacerspacerspacer
spacer