बस्ती। वृक्षारोपण महाअभियान-2024 के अन्तर्गत परिवहन विभाग का वृक्षारोपण लक्ष्य 560 था, जिसके सापेक्ष बक्सर/महरीपुर गॉव में थीम पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ के अन्तर्गत 450 पेड़ नजूल की जमीन पर सागौन, सहजन, आम, अमरूद, नीम लगाया गया। उक्त जानकारी देते हुए सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रविकान्त शुक्ल ने बताया कि वहॉ के ग्राम प्रधान मेहताब आलम, स्कूली छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा उक्त अभियान में बढ ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। साथ ही एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के अन्तर्गत परिवहन कार्यालय के बाउन्ड्री वाल के पीछे छबिलहाखोर गॉव में ग्राम प्रधान एवं गॉव के निवासियों के सहयोग से परिवहन विभाग के समस्त कार्मिकों द्वारा 110 पेड़ लगाया गया, जिसमें सागौन, सहजन, आम, अमरूद, नीम, अशोक, पाम प्रमुख रहे। अपने द्वारा लगाये गये वृक्ष की देखभाल करने का उन्होने संकल्प दिलाया।
इस कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजय कुमार दास, ग्राम प्रधान अजय मिश्रा, कार्यालय कर्मी सभाजीत पाल, रामानुज, विनीतराज श्रीवास्तव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष तिवारी, महेश कुमार, श्रीमती श्वेता सिंह, प्रेमसागर, सूर्यभान, श्रीमती नसरीन जोहरा, रमेश कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment