बस्ती। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के जागरूकता अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत संग्रामपुर के पंचायत भवन में सामुदायिक बैठक एवं टीबी स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। लगभग सैकड़ों से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें से लक्षण वाले ब्यक्तियों को बलगम जांच हेतु डिब्बी दी गयी।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि सक्रिय टीबी का मरीज दूसरे स्वस्थ्य व्यक्तियों को भी संक्रमित कर सकता है, इसलिए सक्रिय टीबी के मरीज को अपने मुँह पर मास्क या कपडा लगाकर एकदूसरे से बात करनी चाहिए। पंद्रह दिन से अधिक खांसी, सीने में दर्द, बलगम, वजन कम होना, बुखार आना और रात में पसीना आना यह सभी टीबी के लक्षण है। आज के समय में टीबी का इलाज कोई चुनौती नहीं है।
निक्षय पोषण योजना के जरिए टीबी के मरीजों को इलाज पूर्ण करने तक हर महीने 500 रुपये पोषण के लिए दी जा रही है, इसके साथ ही टीबी मरीजों को पहचान करने वालों को भी 500 रुपये दिया जा रहा है।
वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक संजय पाण्डेय ने कहा कि टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत आप सभी से निवेदन है कि अपने गांव में ज्यादे से ज्यादे लोगों का जांच कराएं और साथ ही साथ अगर आप सक्षम हैं तो अपने अपने क्षेत्र के मरीजों को गोद लेकर उनके मददगार बने।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रेम चंद यादव, सीएचओ अंजली सिंह, एएनएम अंकिता त्रिपाठी, आशा लक्ष्मी देवी, गीता शुक्ला, उदय प्रताप शुक्ला, शिव कुमार, सम्पता देवी, श्याम देवी, अजमेरुन्निशा, लाल मोहम्मद, मरियम, मोहम्मद रजा, रेहाना खातून, सरिकुन्निशा, पार्वती, राजेन्द्र यादव, गौरीशंकर, प्रेमचंद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment