बस्ती। मोहर्रम का त्यौहार 17 जुलाई को है इसको देखते हुए मंगलवार 16 जुलाई की सुबह से 17 जुलाई को कार्यक्रम समाप्ति तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी ताकि त्यौहार को मनाने और शान्ति और सुरक्षा बहाल रखने में कोई समस्या न होने पाए।
- 16 जुलाई की सुबह 6.00 बजे से 17 जुलाई कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था डायवर्जन हेतु सम्भावित रूट चार्ट :
कम्पनी बाग से गांधीनगर की तरफ जाने वाले वाहनों को फव्वारा तिराहा होते हुए मालवीय रोडवेज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। मालवीय तिराहे से गांधीनगर की तरफ जाने वाले वाहनों को रौता की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। दक्षिण दरवाजा से कोई भी वाहन मंगल बाजार की तरफ जाने से प्रतिषेध किया गया है। करूवा बाबा से कोई भी वाहन मंगल बाजार की तरफ जाने से प्रतिषेध किया गया है।
बड़ेबन से भारी वाहनों(बस) को पटेलचौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। मुण्डेरवा से भारी वाहन (रोडवेज) को पटेल चौक होकर डायवर्ट किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment