बस्ती। एक पेड़ मॉ के नाम अभियान का मुख्य कार्यक्रम जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया में मुख्य अतिथि मंत्री पंचायतीराज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उ0प्र0 शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मा. मंत्री ओम प्रकाश राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक महादेवा दूधराम, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. तथा जनप्रतिनिधिगण ने वैदिक मंत्रोचार व विधि विधानपूर्वक पौधरोपण किया। उन्होने पाली हाउस का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
मा. मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मा. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मंत्रीगण को अलग-अलग जिलों में वृक्षारोपण अभियान के लिए भेंजा गया है। उन्होने कहा कि बस्ती से मेरा लगाव 20 साल पुराना है। कृषि विज्ञान केन्द्र में आकर यहॉ की हरियाली को देखकर मैं गर्व महशूस कर रहा हूॅ। उन्होने कहा कि विकट स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके लिए कृषक भाईयों को पौधरोपण करने के साथ-साथ पौध की देख-भाल भी करनी होंगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में वन विभाग द्वारा निःशुल्क पौध उपलब्ध करा दिये गये है।
उन्होने रामपूरन, सुभाष, सुरेमन, रामचरित्र, राजाराम को अपने हाथों से पौध दिया तथा सीमा देवी, अंजली सिंह, सरिता देवी, मनीषा देवी एवं गीता देवी को श्रीअन्न मिनीकिट दिया। इसके साथ ही वहॉ पर उपस्थित आम जनमानस को मुफ्त में पौधों का वितरण भी किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण के दृष्टिगत पेड़ बचाओं अभियान तथा एक पेड मा के नाम का पौध रोपित करें। इस अवसर पर उन्होने वहॉ उपस्थित सभी कृषकों को हार्दिक बधाई दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सौभाग्य है कि पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का हार्दिक अभिनन्द करता हूॅ। एक पेड मॉ के नाम हर व्यक्ति को अवश्य लगाना हैं तथा पौध लगाने के साथ-साथ इसकी सुरक्षा विशेष रूप से करनी होंगी।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में कृषक एवं पत्रकारबन्धु को प्रतिभाग करने के लिए हार्दिक बधाई दिया। उन्होने कहा कि जनपद में कुल 38 लाख पौधरोपण का लक्ष्य है, जिसकी मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। जनपद के लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा किया जायेंगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग को जो लक्ष्य मिला था, उसके सापेक्ष सभी थानों में पौधे उपलब्ध करा दिये गये है, जो लक्ष्य है उसमें सहयोग दे रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार की प्राथमिकता के आधार पर शतप्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जायेंगा।
कार्यक्रम का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी ने किया। इसमें डीएफओ जयप्रकश, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, कृषि अधिकारी वी. आर. मौर्या, डीपीआरओ रतन कुमार, केंद्र के वैज्ञानिक डा० वी०बी० सिंह व केन्द्र के समस्त वैज्ञानिक, जनप्रतिनिधि तथा किसानगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment