गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के बांसगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पांजूपार हाटा निवासी लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र प्रताप पांडेय को कल राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा परम विशिष्ट सेवा मेडल देकर उनका सम्मान किया गया इसके पूर्व में भी जनरल पांडेय को उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, और विशिष्ट सेवा मेडल का सम्मान मिल चुका है उनके इस सम्मान से उनके गांव सहित पूरे गोरखपुर जनपद में हर्ष की लहर है तथा एनसीसी ग्रुप गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने जनरल पांडेय को बधाई दिया है।
जनरल पांडेय की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स गोरखपुर में हुई, इसके बाद आगे की शिक्षा उन्होंने आईआईटी नई दिल्ली और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी , देहरादून से प्राप्त किया। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय चेन्नई से रक्षा अध्ययन में मास्टर डिग्री और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम.फिल. की डिग्री भी प्राप्त की है। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज , वेलिंगटन और वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में भी भाग लिया है।
14 दिसंबर 1985 को सिख लाइट इन्फैंट्री की 9वीं बटालियन में कमीशन आफिसर बनने के बाद जनरल पांडे सेवा के लगभग सभी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।जनरल पांडे ने कई स्टाफ असाइनमेंट संभाले हैं, जिसमें ऑपरेशन विजय (कारगिल) के दौरान उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक पैदल सेना ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर के रूप में कार्यकाल और इन्फैंट्री निदेशालय में निदेशक के रूप में और साथ ही सैन्य खुफिया निदेशालय में विदेशी डिवीजन के निदेशक, रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय, पश्चिमी कमान मुख्यालय, XY कोर कमांडर तथा आर्मी वार कालेज के कमांडेंट भी रह चुके है।
No comments:
Post a Comment