<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 5, 2024

उत्कृष्ठ नागरिक का निर्माण करती है एनसीसी – ब्रिगेडियर रावत

गोरखपुर। द्वितीय बटालियन RPSF कैम्प रजही में चल रहे एनसीसी थल सेना कैम्प एवं वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प 158 का एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर के ग्रुप कमाण्डर ब्रीगेडियर दीपेन्द्र रावत ने निरीक्षण किया।


थल सैनिक कैम्प एवं वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 158 का निरीक्षण करने के लिए ग्रुप कमाण्डर सर्वप्रथम डीडीयू कैम्पस में चल रहें आब्सटिकल ट्रेनिंग का निरीक्षण किया जिसके इन्चार्ज कर्नल अमूल्य प्रताप सिंह, कमानअधिकारी 15 यूपी गर्ल्स बटालियन हैं। उसके बाद ग्रुप कमाण्डर  ने उनौला रेलवे स्टेशन के पास चल रहे मैप रीडिंग, जजिंग डिस्टेंस तथा फील्ड काफट का निरीक्षण किया जिसके इन्चार्ज ले० कर्नल रमन तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी 44 यूपी बटालियन हैं। इसी क्रम में ग्रुप कमाण्डर  कैम्प लोकेशन पर आये जहां कैम्प कमाण्डेंट कर्नल प्रशांत कुमार ने ग्रुप कमाण्डर की अगुवानी कर स्वागत किया तथा एनीसीसी कैडेटों के द्वारा ग्रुप कमाण्डर को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। ग्रुप कमाण्डर  ने हेल्थ एवं हाइजीन की तैयारियों का निरीक्षण किया। जिसके इन्चार्ज कर्नल वीके शर्मा, कमानअधिकारी, 46 यूपी बटालियन हैं। ग्रुप कमाण्डर नें सारे प्रशिक्षणों का निरीक्षण करने के पश्चात सेंट्रल हाल में उपस्थित सभी कैडेटों को सम्बोधित किया। कैडेटो को संबोधित करते हुए ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने कहा कि आप सब खूब मेहनत करें अगले महीने निदेशालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करें। उन्होने एकता और अनुशासन का मूल मंत्र भाषावाद, क्षेत्रवाद व जातिवाद से दूर रहकर अपने जीवन में आगे बढ़ने के मूल मंत्र को बताया। उन्होने एनसीसी कैडेटों से कहा कि आप एनसीसी के माध्यम से देश व समाज में एक उत्कृष्ठ उदाहरण बन सकतें हैं। ग्रुप कमाण्डर ने एनसीसी कैडेटों के साथ मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाये।

इस अवसर पर कैम्प कमाण्डेंट कर्नल प्रशांत कुमार, कर्नल वी के शर्मा, कर्नल अखिलेश मिश्रा, कर्नल अमूल्य प्रताप सिंह, ले० कर्नल रमन तिवारी तथा कैम्प एडजूटेण्ट कैप्टन डा० वाहिद अली, सूबेदार मेजर राकेश कुमार, प्रधान सहायक डा० शिवेन्द्र तिपाठी, एडम जीसीओ सूबेदार सुभाष गोधोलकर, कैप्टन रमाशंकर यादव, थर्ड आफिसर अनिल कुमार, सीटीओ कुमारी सरीन आजमी, जावेद अहमद आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages