<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 23, 2024

प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए शतप्रतिशत वसूली करायें सुनिश्चित- मण्डलायुक्त

बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली एवं राजस्व कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। समीक्षा करते हुए उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत वसूली सुनिश्चित करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि माहवार कार्ययोजना तैयार कर राजस्व वसूली करें ताकि वर्ष के अन्त में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत वसूली हो सकें।

उन्होने कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लायें। भू-माफिया संबंधी शिकायतों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि धारा-6, 24, 116 तथा 34 के मुकदमों की विशेष मानीटरिंग करें। बैठक का संचालन अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय ने किया। इसमें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, संतकबीर नगर के महेंद्र सिंह तंवर, सिद्धार्थनगर के डा. राजा गणपति आर, एडीएम प्रतिपाल चौहान, संतकबीर नगर के जयप्रकाश, सिद्धार्थनगर के उमाशंकर, बन्दोबस्त चकबन्दी संजय कुमार बाजपेयी, अजय प्रकाश दीक्षित, शशांकशेखर राम, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर प्रभाकर सरोज, उपायुक्त आबकारी आर.के. शर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी रविकान्त शुक्ल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत मनोज सोनकर, रमेश सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages