गोरखपुर। मानसून सत्र में 23 जुलाई को सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले पूर्णकालिक बजट कर्मचारियों को राहत की व्यवस्था की जाए यह बातें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कर्मचारियों की एक बैठक में कहा। उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार कर्मचारियों के बहु प्रतिक्षित मांग पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करे सरकार के इस निर्णय से देश के करोड़ों कर्मचारी और उनके परिजनो को राहत मिलेगी। श्री शुक्ल ने कहा की महंगाई भत्ता 50ः से अधिक हो गया है इस लिए नियम अनुसार 50ः महंगाई को मूल भत्ते में मर्ज किया जाए और सरकार आठवें वेतन आयोग के लिए समिति का गठन करें जिससे समय पर कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ मिल सके।
रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.68 से बढ़कर 3.67 करने की पुरानी मांग को भी पूरा किया जाए।
राजस्व अमीन संग्रह के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला में कोरोना काल में फ्रिज डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए के एरियर देने और पेंशनरों को रेल किराया में रियायत देने का मामला उठाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह और संचालन मीडिया प्रभारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर गोविन्द जी रूपेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडेय, अनूप कुमार, इजहार अली, प्रभु दयाल सिन्हा, बंटी श्रीवास्तव, फुलई पासवान ओंकार नाथ राय जामवंत पटेल विजय शर्मा विनीता सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment