<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 13, 2024

बंगाल उपचुनाव में जीत भाजपा की साजिशों का मुंहतोड़ जवाब : ममता बनर्जी


कोलकाता। विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि राज्य में सभी चार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत भाजपा की साजिशों का मुंहतोड़ जवाब है। यह हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन जितना ही महत्वपूर्ण है।
मुंबई से लौटने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, उपचुनाव के नतीजे भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हमारे खिलाफ रची गई साजिशों का जवाब हैं। आम जनता ने ऐसी सभी साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। लेकिन जीत के साथ ही हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं। हमें हमेशा की तरह जनता के साथ खड़ा होना होगा।
लोकसभा चुनाव में तृणमूल ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 29 पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने 12 और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी।
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में उपचुनावों के नतीजे भाजपा के लिए सबक हैं।
उन्होंने कहा, पूरे देश में हुए अधिकांश उपचुनावों में भाजपा की हार हुई है। यह उनके पतन का स्पष्ट रुझान है।
मुख्यमंत्री के अनुसार, उपचुनाव के नतीजे इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि तृणमूल न केवल कोलकाता में मानिकतला सीट को बरकरार रखने में सफल रही है, बल्कि उत्तर 24 परगना में बागदा, उत्तर दिनाजपुर में रायगंज और नदिया में राणाघाट-दक्षिण सीट भी भाजपा से छीन ली है।
उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों की याद भी दिलाई। उन्होंने कहा, हमेशा याद रखें कि हम यहां जनता की वजह से हैं। इसलिए आपको किसी और चीज पर ध्यान देने की बजाय जनता की सेवा करते रहना होगा। आगामी शहीद दिवस कार्यक्रम में 21 जुलाई को मैं इस जीत को उन शहीदों को समर्पित करूंगी जिनकी याद में हम हर साल यह दिवस मनाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages