<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 3, 2024

अपने ही जमीन का पैमाईश कराने के लिए पीड़ित दर-दर भटकने को है मजबूर

- न्याय न मिलने पर पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ आत्महत्या करने की दी धमकी

रूधौली (बस्ती)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी पीड़ित को परेशान ना किया जाए ऐसे में रुधौली तहसील अंतर्गत डुमरी गांव के निवासी राकेश चौधरी की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। अपनी जमीन पर जब राकेश चौधरी ने कब्जेदार को खाली करने को कहा तो लाठी डंडे लेकर मारने को तैयार हो गया। किसी तरह बच बचाव करके पीड़ित क्षेत्रीय लेखपाल हबीबुल्लाह के पास गया और अपनी समस्या को बताएं जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल ने पैमाइश हेतु अपनी सुविधा शुल्क लेते हुए पैमाईश करने की बात कही थी। लेकिन 1 वर्ष से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी जमीन का पैमाइश नहीं हुआ पीड़ित ने थक हार कर उपजिलाधिकारी रुधौली, जिलाधिकारी बस्ती सहित जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है। पीड़ित राकेश चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत डुमरी में पैतृक संपत्ति गाटा संख्या 750क, 750ख, 751 पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। पैमाईश क्षेत्रीय हल्का लेखपाल से कहने के बावजूद, धारा 24 की प्रकिया हेतु भी कहा गया था। लेकिन सबको दरकिनार करते हुए दस हजार रुपए की मांग की और दिया भी। लेकिन विपक्षी द्वारा कुछ ज्यादा पैसा पाने के बाद वहां से हट गए और अभी तक पेमेंट वापस नहीं किया। राकेश ने बताया कि जल्दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनता दरबार गोरखपुर में जाकर क्षेत्रीय लेखपाल हबीबुल्लाह की शिकायत कर विधिक कार्रवाई की मांग करेंगे। यदि राकेश चौधरी को न्याय नहीं मिला तो उन्होंने अपने परिजनों के साथ आत्महत्या करने की बात कही है। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने भी पीड़ित की समस्या को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर न्याय दिलाने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages