बस्ती। ‘‘ग्राम चौपाल‘‘ (ग्रांव की समस्या, गांव में समाधान) का आयोजन 03 माहों (जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2024) में पड़ने वाले प्रत्येक शुक्रवार को पूर्व की भॉति किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को लिखे पत्र में निर्देशित किया है कि ग्राम चौपाल की सूचना निर्धारित प्रारूप-4 पर उसी दिन अपरान्ह 4 बजे तक ‘‘रूरल सॉफ्ट की वेबसाइट पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि कार्यक्रम हेतु त्रैमासिक रोस्टर अपने स्तर से ब्लाक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। साथ ही साथ जिन खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा रूरल सॉफ्ट पोर्टल पर ग्राम चौपाल की फीडिंग ससमय नही करायी जाती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेंगी।
उन्होने बताया कि आगामी 19 जुलाई को विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम लप्सी एवं ककरहिया, बहादुरपुर के नरायनपुर एवं निरंजनपुुर, कुदरहा के रैनिया एवं गोनार, बनकटी के परासी एवं गुलरिहा सिरमा, कप्तानगंज के कुधवा एवं नरहरपुर, रामनगर के मझौआ रामप्रसाद एवं नरखोरिया, हर्रैया के नादयेन एवं तराना, रूधौली के बनकटिया एवं टिकरी, परसरामपुर के रानीपुर एवं बिलारी भिटी, विक्रमजोत के सेन्दुरिया मिश्रा, एवं बटौली, सॉऊघाट के दुदाराक्ष एवं गंधारिया फैज, गौर के बभनगॉवा कला एवं रामापुर, बस्ती के गौर एवं बनगवा-1 तथा दुबौलिया के चुइलबाबू एवं बंजरिया सुबी में आयोजित किया जायेंगा।
No comments:
Post a Comment