<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 11, 2024

बढ़ती जनसंख्या के कारण ‘पर्यावरण पर होने वाले कुप्रभाव’ विषयक गोष्ठी का आयोजन

बस्ती। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा दिल्ली सीनियर पब्लिक स्कूल पचपेडिया रोड  निकट अर्चना हॉस्पिटल पर बढ़ती जनसंख्या के कारण ‘पर्यावरण पर होने वाले कुप्रभाव’ विषयक गोष्ठी के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में विश्व जनसंख्या 2024 की थीम ‘किसी को पीछे ना छोड़े, सब की गिनती करें‘ विषय पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

स्कूल की छात्रा स्तुति गुप्ता, समृद्धि तिवारी ने कहा  कि पर्यावरण को संरक्षित न करने के कारण बढ़ती गर्मी, अचानक मौसम में परिवर्तन कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं। सोनाक्षी पाण्डे, समृद्धि तिवारी, श्वेता चौधरी, आयुष, आर्य, संकल्प चौधरी आदि बच्चों द्वारा हरे पेड़ों को ना काटने, पेड़ों को संरक्षित करके विषय पर नाटक का मंचन किया गया।
सचिव एल.के. पाण्डेय ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन, रोजगार कई क्षेत्रों में प्रगति के बाद भी सभी लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है। बढ़ती जनसंख्या पर्यावरण के लिए एक समस्या बन गई है। शहरों में बढ़ती हुई जनसंख्या के फलस्वरूप तंग मलिन बस्तियों का जाल बिछता जा रहा है। इससे पेय जल, भोजन, रोजगार के निपटारे आदि की समस्याएं बढ़ रही हैं।
कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन अमरमणि पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जन्मदिन विवाह या किसी अन्य अवसरों पर पेड़ जरूर लगाने चाहिये। समय पर वर्षा का न होना, भंयकर बाढ़, भूकंप, महामारी  आदि प्राकृतिक आपदाओं का कारण पर्यावरण का प्रदूषित हो जाना है। इससे मनुष्य में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है। हम सभी को अपने विशेष अवसरों पर पौधा रोपण जरूर शुरू करना चाहिए जिससे हम आने वाले भारत को बेहतर पर्यावरण दे सकें।
इस अवसर पर आम, नीम, आंवला, अशोक, हरसिंगार आदि पौधों का बच्चों के साथ पौधारोपण किया गया। साथ ही इन पौधों की जिम्मेदारी बच्चों को दी गई।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन वार्मिक मिराज ने कहा की क्लब के द्वारा जनहित एवं सामाजिक कई कार्य किए जा रहे हैं जो निरंतर जारी रहेंगे।
इस अवसर पर अर्चना हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमती अर्चना पाण्डेय, रोटेरियन दिलीप कुमार गुप्ता, डॉक्टर कलीमुल्लाह, आशीष वाधवानी, सेवा ब्लड केंद्र के डायरेक्टर रोटेरियन मनीष सिंह, सैनिक चंद्र भूषण सिंह, चार्ट अध्यक्ष रोटेरियन मुनीरूद्दीन अहमद,शिक्षक दिव्या पाठक, नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा, अविनाश, प्रिया शुक्ला, राम आशीष, रिया सिंह तथा अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages