बस्ती। उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञप्ति के माध्यम से 2000, 2001 व 2002 तक नियुक्त विषय विशेषज्ञ शिक्षक जो माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड संशोधन अधिनियम-2006 के अंतर्गत कार्यरत हैं, ऐसे शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने के संबंध में गोरखपुर-अयोध्या खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को मुलाकात की।
उन्होेंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने का आधार माना गया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। शासनादेश 28 जुलाई 2024 द्वारा 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
शिक्षक विधायक के इस भगीरथ प्रयास से जनपद के नहीं वरन् प्रदेश के हजारों शिक्षकों के मन में आशा की किरण जगी है। जनपद बस्ती के माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विकास भट्ट कामिल, जिला मंत्री गिरीश चंद्र चौबे, रामगोपाल यादव, डॉ श्रीकांत, हेमंत कुमार चौधरी, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, सर्वेंद्र नारायण द्विवेदी, दिनेश कुमार तिवारी, शंभू नाथ वर्मा, ओकांश कुमार सिंह, विजय प्रकाश श्रीवास्तव आदि शिक्षकों ने इस पर आशा भरी प्रसन्नता व्यक्त की है।
No comments:
Post a Comment