गोरखपुर। गोरखपुर में मंगलवार को एक ऐसी बारात देखने को मिली, जिसे लोग देखते ही रह गए। शहर में बाबा के बुलडोजर की दीवानगी इस कदर बढ़ गई कि बरात में भी बुलडोजर का नजारा देखने को मिल रहा है। दरअसल मंगलवार की रात एक अनोखी बारात देखने को मिला, बारातियों के बीच बुलडोजर पर सवार होकर दूल्हा कृष्ण वर्मा परिवार के बच्चों के साथ निकले और बज रहे गाने पर झूम कर नाचने लगे। ऐसी बरात निकलते देख सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई. वह लोग इसे देखने लगे। इतना ही नहीं बुलडोजर पर बरात के साथ गाने भी कुछ ऐसे ही बज रहे थे, जिस पर बाराती झूम कर नाच रहे थे।
- गाने पर नाचे बाराती
गोरखपुर में मंगलवार की रात जब बुलडोजर पर एक बारात निकली, तो गाना बजा ‘जब चांप के चले बाबा के बुलडोजर’ इस गाने पर बाराती खूब नाचते नजर आए। यह बारात खजनी के नगर पंचायत उनवल में वार्ड संख्या 10 के रहने वाले मोहन वर्मा के बेटे कृष्ण वर्मा की शादी की थी। शादी तय होने के बाद खलीलाबाद के ससुराल पक्ष के लोगों ने दूल्हे को मजाक में कहा कि बाबा जी की पार्टी संत कबीर नगर में हार गई और बुलडोजर फेल हो गया। लेकिन मजाक में ही दूल्हे को यह बात नागवार गुजरी इसके बाद दुल्हे ने बुलडोजर पर ही बारात ले जाने का फैसला किया. फिर जब बारात निकली तो लोग देखने लगे।
- कार नहीं बुलडोजर पर बारात
बारात ले जाने के लिए दूल्हे ने किसी एयर कंडीशनर कार या लग्जरी गाड़ियों की डिमांड नहीं की, बल्कि बुलडोजर पर ही बारात लेकर निकल गया। इस दौरान घर के लोग समझाते रहे कि वह ऐसा ना करें. ऐसा करने से लोग हंसेंगे, लेकिन कृष्णा अपनी जिद पर अड़ा रहा। वह मंगलवार की शाम बुलडोजर पर बैठकर बारात लेकर निकला और परछावन की रस्म पूरी की गई। फिर बारात में शामिल बारातियों ने गाने पर जमकर डांस किया। इस पूरे बारात में 100 से अधिक लोग शामिल थे। कोई बुलडोजर पर चढ़कर तो कोई बुलडोजर के सामने झूमता फिरता नजर आया। इस बरात की चर्चा पूरे क्षेत्र में खूब हो रही है।
No comments:
Post a Comment