- एनईआर बस्ती के वर्क डिवीजन ने मुख्यालय को भेजा है प्रस्ताव, मंजूरी का हो रहा इंतजार
- ओड़वारा, गोविंदनगर व टिनिच स्टेशनों के प्लेटफार्मों को चमकाने का होगा कार्य
बस्ती। बहुत जल्द ही जिले के बभनान, गोविंदनगर व टिनिच रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों का उच्चीकरण कर दिया जाएगा। इसके लिए एनईआर बस्ती के वर्क डिवीजन ने तकरीबन छह करोड़ रुपए का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही काम चालू हो जाएगा। इससे यात्रियों को ट्रेन पर सवार होने व उतरने में आसानी होगी। साथ ही प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करने में उन्हें बेहतर सुविधा मिलेगी।
गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर बस्ती एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन माना जाता है। यहां से रोजाना तकरीबन 64 जोड़ी यात्री व मालवाहक ट्रेनों का आवागमन होता है। बस्ती से सटे टिनिच, गोविंदनगर व ओडवारा ऐसे स्टेशन हैं, जहां के यात्री प्रतिदिन गोरखपुर, बस्ती व गोडा समेत आसपास के जिलों के कार्यालयों व कारखानों में ड्यूटी करने के लिए ट्रेनों का ही सहारा लेते हैं। इन तीनों स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म लंबे समय से जर्जर पड़े हैं। जबकि बभनान, गौर, मुंडेरवा, खलीलाबाद व अन्य स्टेशनों के प्लेटफार्म दो साल पहले ही उच्चीकृत हो चुके हैं। इधर जब बस्ती रेलवे स्टेशन का 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत संवारने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया तो आसपास के स्टेशनों को भी सुविधापूर्ण बनाने के लिए निर्देशित किया गया। एनईआर बस्ती के वर्क डिवीजन ने इन स्टेशनों के प्लेटफार्म के उच्चीकरण करने के लिए लगभग छह करोड़ रुपए का इस्टीमेट मुख्यालय को भेज दिया है। रेलवे मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही इन स्टेशनों के प्लेटफार्मों को चमकाने का काम शुरू हो जाएगा।
- हर स्टेशन पर खर्च होंगे दो करोड़ रुपए
वर्क डिवीजन के अभियंताओं के अनुसार हर स्टेशन के प्लेटफार्मों को सुधारने के लिए तकरीबन दो करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके तहत जहां प्लेटफार्म को ऊंचा कर आवश्यकतानुसार टाॅयल व मार्बल लगाए जाएंगे, वहीं यहां के शौचालय, सीटों व अन्य सुविधाओं को भी सुधारा जाएगा। इससे यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार व सवार होने में आसानी होगी।
- प्रस्ताव पर मंजूरी मिलते ही शुरू होगी प्रक्रिया
ओड़वारा, टिनिच व गोविंदनगर स्टेशनों पर प्लेटफार्मों के उच्चीकरण के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कर उच्चीकरण का कार्य चालू करवा दिया जाएगा।
- सचींद्र बहादुर सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, एनईआर, वर्क डिवीजन बस्ती
No comments:
Post a Comment