महादेवा (बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र के देईसाड़ बाजार में सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई परिजन हतप्रभ।
जानकारी के अनुसार प्रियांशु शुक्ला उर्फ नवीन पुत्र नरेंद्र शुक्ला 25 वर्ष जो की नेवी में कार्यरत था और तीन-चार दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे नवीन अपने कमरे में अचेत पड़ा हुआ था। परिजन जब नवीन को बुलाने लगे तो कोई जवाब नहीं मिलने पर उसके कमरे में गए तो नवीन को अपने बिस्तर पर अचेत पड़ा हुआ देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए और आनंन-फानन में परिजन निजी साधन से नवीन को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी आए जहां डॉक्टर द्वारा स्थित को गंभीर देखते हुए ओपेक कैली हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया, परिजन नवीन को लेकर कैली हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने नवीन के मृत्यु की पुष्टि कर दी। परिजनों के अनुसार नवीन कमरे के छत में लगे पंखे को सही कर रहा था और उसे करंट लग गया। नवीन दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था तथा दो बहने भी हैं। पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment