बस्ती। गायत्री शक्तिपीठ वस्ती में गुरु पूर्णिमा पर्व जो अनुशासन का पर्व है, श्रद्धा पूर्वक प्रति वर्ष की भांति 20 जुलाई 2024 दिन शनिवार को प्रातः 7 बजे गायत्री मंत्र का अखण्ड जप प्रारंभ हुआ, दिन में बहने व रात्रि में भाई लोगों ने जप किया। 21 जुलाई 2024 रविवार को प्रातः 8 बजे से यज्ञ एवं दीक्षा संस्कार आदि सम्पत्र हुए द्य अपरान्ह 3 बजे से पर्व पूजन, गुरु शिष्य की परम्परा पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र नाथ तिवारी ने विस्तृत प्रकाश डाला द्य उन्होने कहा हमारी परंपरा आज के दिन गुरुओ के यहां जाकर आशीर्वाद लेने की रही है, पर आज गुरु धन कुबेरों के यहां शरणागत है। उन्होने कहां जिससे भी हम कुछ भी सकारात्मक ग्रहण करते है वह ही गुरु है। शक्तिपीठ के वरिष्ठ परिव्राजक/ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने कहा की गुरु की कृपा व्यक्ति के हृदय का अज्ञान व अंधकार दूर करता है, गुरु का आशीर्वाद ही प्राणी मात्र के लिए कल्याणकारी ज्ञानवर्धक और मंगल करने वाला होता है। संसार की संपूर्ण विधाएं गुरु की कृपा से ही प्राप्त होती हैं, अतः गुरु के प्रति हमेशा श्रद्धा व समर्पण भाव रखना चाहिए।
24 घंटे अखंड जप में जगदम्बिका पांडेय, कपिल देव, स्वामीदयाल, विशाल, राजकुमार, विवेकानंद, दिनेश, रमेश त्रिपाठी, लोकनाथ शुक्ल, श्याम पांडेय, उपेंद्र उपाध्याय, जय प्रकाश नारायण सिंह, प्रेम प्रकाश मिश्रा, भागवती, निर्मला सिंह आदि ने सहभाग किया द्य जिनको शक्तिपीठ द्धारा साहित्य प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन प्रसाद और सामूहिक सहभोज (भंडारे) के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदम्बिका पांडेय, सर्वेश श्रीवास्तव, के के पांडेय, स्वामी दयाल, श्याम पांडेय, इंद्रेश, सुरेंद्र चौरसिया सहित कई कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment