बस्ती। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ बस्ती द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को वर्षों से लम्बित वेतन विसंगति तथा रिक्त पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ देकर उन्हें गृह जनपद में तैनाती प्रदान किए जाने के संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष डा सुधाकर पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।
जिलाध्यक्ष डा सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि विगत 20 जून को संघ द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कार्मिको हेतु स्थानांतरण नीति बहाल करने और उन्हें उनके गृह जनपद में तैनाती देने के संबंध में एक अनुरोध पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया था और उस पत्र में यह भी सूचित किया गया था कि यदि 30 जून तक स्थानांतरण की सूचना प्राप्त नही होती है तो 3 जुलाई को समस्त जनपदों में जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को जिला इकाई द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा दुर्भाग्यवश अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही विभाग द्वारा नही की गई है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2005 से संचालित हो रहा है और वर्तमान समय में इसमें लगभग एक लाख पैंतीस हजार संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों ने कोविड महामारी के दौरान अतुलनीय योगदान दिया है जिसके लिए प्रोत्साहित किया गया था लेकिन इन कार्मिको को वर्तमान में उत्तर प्रदेश में नीति के अभाव के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें मुख्य रूप से वेतन नीति का न होना और स्थानांतरण नीति का न होना शामिल है। वेतन नीति के अभाव के कारण वेतन विसंगति व्याप्त है और स्थानांतरण नीति न होने के कारण अल्प वेतन भोगी संविदा कार्मिकों को तैनाती अत्यंत दूर स्थानों पर मिलती है जिससे उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
महामंत्री राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में संघ द्वारा अनुरोध किया गया था कि अधिकांश संविदा कर्मचारियों की तैनाती उनके गृह जनपद से 200-500 किलोमीटर दूर होती है जिसमें अधिकांश महिलाएं भी शामिल हैं इस दूरी के कारण उन्हें न केवल यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बल्कि वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी सही तरीके से निभा पाने में सक्षम नही हो पाते हैं इस कारण उनका परिवार बिखरा हुआ रहता है और वे अलग अलग जीवन यापन करने को मजबूर होते हैं। अल्प वेतन के कारण दो जगहों पर परिवार चलाना अत्यंत कठिन हो जाता है तथा कार्मिक के आश्रित बुजुर्ग परिवार के इलाज हेतु भी संविदा कर्मी को कार्यस्थल से इलाज कराने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिस वजह से उन्हें स्थानांतरण का लाभ दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।
ज्ञापन देने वालों में मजदूर संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, जेएनएचएम मण्डल अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष निरंकुश शुक्ला, जन्मेजय उपाध्याय, सुमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment