बस्ती। डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने केंद्रीय बजट को अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताते हुये कहा कि यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी है और विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मजबूत मार्ग प्रशस्त होगा।
बजट पर दिल्ली से जारी अपनी प्रतिक्रिया में भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि का रोडमैप है। मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों स्वागत योग्य कदम है। इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुये सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि यह आशाओं को पूरा करने वाला बजट है। बजट गरीबों को सक्षम बनाने वाला और 2047 में विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला है। बजट को देश के किसानों, श्रमिकों, शोषित-वंचित वर्गों, युवाओं, महिलाओं और मध्य वर्गीय समाज को समर्पित है और समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर इस बजट का रोडमैप तैयार किया गया हे।
श्री पाल ने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा पेश किया गया ये बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं- आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला है।
No comments:
Post a Comment