गोरखपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पीडीए पौधरोपण साप्ताहिक कार्यक्रम चलाया जा रहा। इसी क्रम में दारुल उलूम दरियाचक मदरसा में और गोरखनाथ में वजीराबाद कॉलोनी में पीडीए पौधा लगाया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि ये राष्ट्रीय अध्यक्ष की दूरदर्शिता है कि पौध रोपण से पर्यावरण संतुलित रहेगा। इस पीडीए पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।
इस ष्पीडीए पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रमष् में अशोक चौधरी, डॉ.आफताब निजामी, कमर कुरैशी राजू, इम्तियाज़ अहमद प्रवीण यादव, रौनक श्रीवास्तव, विशाल सिंह, जे डी यादव, गुलाम अली खां गोल्डी, तौफीक अहमद, इमरान दानिश, जुनेद अहमद, संतोष गौड, परवेज, भावनाथ यादव, कृष्ण कांत मौर्य, राम भवन शर्मा, मिर्जा फैज बेग मौजूद थें।
No comments:
Post a Comment