बस्ती। सरयू नदी की बाढ़ से घिरे दुबौलिया क्षेत्र के सुविकाबाबू और टेढ़वा गांव के 120 परिवारों को हरैया विधायक अजय सिंह ने गुरुवार को बाढ़ राहत सामग्री बांटी। विधायक ने तहसील प्रशासन के साथ बाढ़ पीड़ितों में लाई, आलू, आटा, तेल, माचिस, चावल, चना, पानी रखने का डिब्बा सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी सामानों का वितरण किया। विधायक अजय सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा रोकी नहीं जा सकती है बल्कि तत्परता दिखाकर हानि कम की जा सकती है हमारी सरकार ने प्रयास किया है कि सभी तक राहत सामग्री समय से पहुंचे। इसमें शासन प्रशासन के लोग लगे हुए हैं। हम लोग बाढ़ पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रहे हैं और कैंप स्थापित किया जा रहा है।
सामग्री वितरण के दौरान तहसीलदार अभय राज, नायब तहसीलदार शौकत अली, ऋषभ सिंह, हल्का लेखपाल अशोक पटेल, अवधेश कुमार, ग्राम प्रधान श्री राम सिंह, अखिलेश सिंह, सुरेश सिंह, बब्बू सिंह, अजय सिंह, अखिलेंद्र सिंह, विशाल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, गुलशन राजभर, अर्जुन पासवान, भारत सिंह, निर्मल सिंह, रंजन सिंह, दीपक, समीर चौहान आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment