<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 16, 2024

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गरजे कर्मचारी, पद यात्रा निकालकर सौंपा ज्ञापन

बस्ती। मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा के नेतृत्व में परिषद से जुड़े अनेक विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों, कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पद यात्रा निकाली। इसके बाद प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से भेजा गया। मंगलवार को लगभग 3 बजे बड़ी संख्या में कर्मचारी नलकूप कालोनी परिसर में एकत्र हुये और यहां से मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अनुस्मारक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के बाद परिषद के जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष रामधार पाल, जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि लम्बे समय से कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध ढंग से आन्दोलित हैं। अनेकों बार आन्दोलन, धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा गया किन्तु सरकार अपनी हठवादी रवैया छोड़ने को तैयार नही हैं। कर्मचारी नेताओें ने संयुक्त रूप से कहा कि पेंशन कर्मचारियो के बुढापे का आधार और उनका अधिकार है। इसे हर हाल में लेकर रहेंगे। कर्मचारी इसके लिये हर स्तर पर कुरबानी देने को तैयार है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मण्डलीय मंत्री ई. राजेश श्रीवास्तव, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, बोरिंग टेक्निशियन लघु सिंचाई संघ के अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय, कृषि मिनीस्ट्रीयल अध्यक्ष सचिन पाण्डेय,  पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजय आर्य,  डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ अध्यक्ष ई. अभिषेक सिंह, सिंचाई संघ अध्यक्ष सुभाष मिश्र, विकास भवन कर्मचारी संघ के महामंत्री ओम प्रकाश, चतुर्थ श्रेणी सिंचाई विभाग अध्यक्ष रामचरन, सेवा निवृत्त कल्याण संस्था अध्यक्ष जलालुद्दीन कुरेशी  आदि ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे। सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना ही होगा।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकली पद यात्रा में मुख्य रूप से सन्तोष राव, मनोज चौहान, प्रमोद कुमार, मन्शाराम, शैलेन्द्र त्रिपाठी, रामस्वारथ चौधरी, अशोक सिंह, लालजी कन्नौजिया, बलराम यादव, राजेश कुमार, पेशकार, मो. कलीम, बद्री प्रसाद चौधरी, उमेश वर्मा,  बजरंगी, आशुतोष पटेल, पवन पाण्डेय, शिव कुमार यादव  के साथ ही बड़ी संख्या में परिषद से सम्बद्ध विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages