<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 23, 2024

विकास कार्याे में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नही - अखिलेश सिंह


बस्ती। शासन के प्राथमिकताओं के विकास कार्याे में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नही होंगी। मण्डलीय अधिकारी विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने मण्डलीय विकास कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये है। उन्होने जनता दर्शन, आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर के डा. राजा गणपति आर, संतकबीर नगर के महेन्द्र सिंह तवर उपस्थित रहें।
उन्होने फसल बीमा, पीएम कुसुम, सोलर पम्प वितरण आदि योजना की समीक्षा करते हुए संयुक्त निदेशक, कृषि को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक पात्र व्यक्यिों को योजना का लाभ अवश्य मिलें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाय। उन्हाने स्वास्थ्य विभाग में स्थापित उपकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी उपकरण क्रियाशील रहें, अगर कोई उपकरण में खराबी आती है तो उसे तत्काल ठीक किया जाय तथा आवश्यकता पड़ने की दशा में शासन से पत्राचार भी किया जाय।
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाय। कार्य होने के पश्चात् स्थल को समतलीकरण भी करा दिया जाय। पशुओ के टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि पशुओं का टीकाकरण ससमय करा लिया जाय। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर पशु टीकाकरण का कार्य तथा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाय।
उन्होने सड़क निर्माण, दिव्यांग पेंशन, आधार फीड़िग, 15वॉ वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यटन विभाग, कृत्रिम गर्भाधान, मत्स्य उत्पादन, कन्या सुमंगला योजना, सेतु निर्माण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने किया। इसमें सीडीओ जयेंद्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, पीडी राजेश झा, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चंद्र तिवारी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, तीनों जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारीगण, मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, तीनों जिलों के अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, डीएफओ जय प्रकाश, तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages