बस्ती। रोडवेज के एआरएम आयुष भटनागर ने वरिष्ठ केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट पर तीन संविदा परिचालकों की सेवा समाप्त कर दिया है। बर्खास्त कर्मियों पर ड्यूटी से गायब रहने व कम किलोमीटर की सेवा देने का आरोप है। इससे रोडवेज कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
एआरएम ने यह कार्रवाई डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट पर किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संविदा परिचालक अब्दुल माबूद, विनय कुमार सिंह व अशोक कुमार अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे थे और कुछ दिनों पहले उनकी संविदा का अनुबंध भी समाप्त हो गया था। पत्राचार व नोटिस के बावजूद वह न तो कार्यालय में उपस्थित हुए और न ही अपना पक्ष रखे। एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि वरिष्ठ केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर तीन परिचालकों की संविदा समाप्त कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment