<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 14, 2024

बालाजी एकेडमी के विदाई समारोह में छात्र - छात्राओं नें प्रस्तुति की मनमोहक अद्भुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, हुए पुरस्कृत

गोरखपुर । आज गोरखपुर क्लब में बालाजी एकेडमी गोरखपुर के द्वारा अपने विदाई समारोह में होनहार छात्र /छात्राओं के मनमोहक अद्भुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि ई . प्रदीप श्रीवास्तव, गिरधारी  प्रबंधक के द्वारा इस मनमोहक कार्यक्रम की प्रशंसा के साथ ही साथ उठो जागो जागृत हो का पाठ पढ़ाया, और सभी विद्यार्थियों से कहा अपने आप को परिश्रम सील बनाएं और अपने विद्यालय वह अपने परिवार का खूब नाम रोशन करें।


 ई . प्रदीप श्रीवास्तव जी ने कहा कि इस संस्था के बच्चों के हाव भाव से देखकर यह अनुमान पता लगाया जा सकता है कि यहां की शिक्षा उच्च कोटि की है यहां की बच्चों की वार्ता गजब की है व बच्चों से आग्रह किया कि आप सभी खूब अच्छी तरह से पढ़ो और अपने संस्था व अपने परिवार का खूब नाम रोशन व उज्जवल करो ।

विशिष्ट अतिथि श्री गिरधारी (प्रबंधक ) संत कबीर नगर ने कहा कि बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का दिल जीत लिया है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम का सफल संचालन सेंटर हेड अविनाश श्रीवास्तव ने किया एवं सभी के प्रति आभार सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार (बाबु) ने किया। इस अवसर पर इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र-छात्राएं अभिभावक एवं अकादमी स्टाफ के कर्मचारीगढ़ उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages