बस्ती । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने शुक्रवार को आयोजित बोर्ड की बैठक का कुछ सभासदों द्वारा बहिष्कार किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सभासदों की मांग जायज है और वे लगातार प्रयास कर रही है कि नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी कार्यभार संभाले। इस सम्बन्ध में विभागीय स्तर पर पत्राचार के साथ ही व्यक्तिगत रूप से नगर विकास मंत्री से मिलकर आग्रह किया गया है कि अति शीघ्र अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति सुनिश्चित किया जाय।
पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि कार्य भार संभालने के बाद से ही उनका प्रयास रहा है कि नागरिकों से जो वायदे किये गये हैं उस अनुरूप कार्य धरातल पर कराया जाय। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बस्ती आगमन पर उन्हे सीवर लाइन, सड़कों के निर्माण और गांधीनगर में मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव दिया गया है जिस पर मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र पहल का आश्वासन दिया गया है। अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि सभी 25 वार्डों के समुचित विकास, नाली, खण्डजा निर्माण, साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था आदि का कार्य कराया जाता है। अधिशासी अधिकारी द्वारा कार्यभार न संभाले जाने को लेकर सभासदों का गुस्सा स्वाभाविक है। कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि असहमतियों को दूर करने के साथ ही प्रभावी ढंग से अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति सुनिश्चित हो जिससे विकास कार्यों को गति दी जा सके। सभी वार्डों का समुचित और संतुलित विकास उनकी प्राथमिकता है। कहा कि सभासदों की नाराजगी को मिल बैठकर दूर कर लिया जायेगा। अति शीघ्र पुनः बोर्ड की बैठक बुलाई जायेगी।
No comments:
Post a Comment