बस्ती। बाढ कार्य प्रथम खंड में कार्यरत आधा दर्जन कर्मचारियों के निलंबन के बाद अब उनके खिलाफ आज-कल में मुकदमा भी दर्ज हो जाएगा। अधिशासी अभियन्ता दिनेश कुमार ने दावा किया कि बहुत जल्द ही कर्मचारियों की ओर से किए गए अतिरिक्त भुगतान की राशि वसूल कर ली जाएगी।
बाढ़ खंड कार्यालय में अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने वेतन के नाम पर तकरीबन 1.23 करोड़ रुपये के गोलमाल का मामला पिछले सप्ताह दो जून को पकड़ लिया था। दोषी मिले पांच कर्मियों और वेतन लिपिक को निलंबित कर दिया था। पता चला था कि पिछले दो वर्ष में विभागीय कर्मचारियों के खाते में एक करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक का भुगतान वेतन मद में कर दिया है। जो नियमावली के खिलाफ है। एक्सईएन ने बताया कि धन की रिकवरी करवाई जा रही है। जरूरत पड़ने पर जल्द ही एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment