- पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष रहेगा जारी रू मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुरानी पेंशन बहाली हेतु जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार, वित्त मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन भेजा गया।
इसी क्रम में गोरखपुर जनपद में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल की अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों का हुजूम देखकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम न्यायिक गोला राजेश कुमार सिंह ने आकर ज्ञापन लिया तथा एसडीम ने बताया की पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल अंदर जाकर जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दे सकता है जिसके क्रम में रूपेश कुमार श्रीवास्तव, गोविंद जी, मदन मुरारी शुक्ल, पंडित श्याम नारायण शुक्ल और इजहार अली ने जिलाधिकारी को कार्यालय में जाकर भी ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक यह संघर्ष जारी रहेगा श्री शुक्ल ने कहा किस संविधान में सरकार के तीन अंग हैं व्यवस्थापिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका जब व्यवस्था का अपने लिए पुरानी पेंशन की व्यवस्था कर रखी है तो वह न्यायपालिका और कार्यपालिका को भी दे और एक राष्ट्र एक पेंशन की व्यवस्था बनाए। पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने कहा कि हम कर्मचारियों के ताकत के बल पर सरकार को झुका देंगे और मोदी सरकार से पुरानी पेंशन बहाल कर कर मानेंगे।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, गोविंद जी, मदन मुरारी शुक्ला, पंडित श्याम नारायण शुक्ला, राजेश सिंह, वरुण वर्मा बैरागी, अनूप कुमार, तारकेश्वर साहब, फुलाई पासवान, राममिलन पासवान, रमेश भारती इजहार अली अशोक पांडेय महेंद्र चौहान गोपीनाथ श्याम सुंदर सिंह अरविंद सिंह सुभाष पांडे सौरभ श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment