बस्ती। जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए गड्ढों को ग्रामीण जल निगम के इंजीनियरों ने भरना शुरू करवा दिया है। इससे इन मार्गों से जुड़े सैकड़ों गांवों के राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा।
जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने के लिए जिले की वाल्टरगंज-बभनान मार्ग, कप्तानगंज के भिउरा, हर्रैया-बभनान मार्ग, परसा-परसरामपुर मार्ग, रामजानकी मार्ग व बस्ती-महुली मार्ग की पटरियों पर जगह-जगह खुदाई कर वैसे ही छोड़ दिया गया था। इससे संबंधित मार्गाे से जुड़े राहगीरों की समस्याएं बढ़ गई थीं। सड़क के किनारे तीन से पांच फिट गहरे गड्ढों ने उनकी मुसीबत बढ़ा दी थीं। आए दिन राहगीर इन गड्ढों में फंसकर हादसों का शिकार होते रहते थे।राहगीरों ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीण जलनिगम के इंजीनियरों से किया था। इस समस्या को गंभीरता से लेकर ग्रामीण जल निगम के अधिशासी अभियंता व प्रभारी एसई जनार्दन सिंह ने सहायक अभियंताओं की अगुवाई में अवर अभियंताओं को तत्काल गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे। इंजीनियरों ने जेसीबी व मजदूरों की मदद से इन गड्ढों को भरवाना शुरू कर दिया है और कुछ को भरवाकर पूरा भी कर दिया है। इससे इन मार्गों से जुड़े सैकड़ों गांवों के राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा। एक्सईएन जनार्दन सिंह ने बताया कि कुछ मार्गों के गड्ढों का भरवा दिया गया है और कुछ पर अभियंताओं की टीम लगाई गई है। जल्द ही सभी गड्ढे भर दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment