<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 15, 2024

demo-image

ग्रुप कमांडर ने किया संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण

1%20(1)%20(2)

गोरखपुर। 46 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर–159 का निरीक्षण एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने किया। 
2वी बटालियन रेलवे पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में इस कैंप की शुरुवात 8 जुलाई से हुई थी और यह कैंप 17 जुलाई तक चलेगा। कैंप के आठवें दिन आज ब्रिगेडियर रावत कैंप में पहुंचकर वहां का जायजा लिए, सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया तत्पश्चात उन्होंने बेस्ट कैडेट कंपटीशन मैं भाग लेने वाले कैडेट्स से मुलाकात किए तथा थल सेना कैम्प के कैडेट्स के तैयारीयो का जायजा लिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया, कैडेट्स के प्रशिक्षण में पग बाधा प्रशिक्षण,  फायरिंग, जेडीएफएस, हेल्थ और हाइजीन, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, आदि को कुशलतापूर्वक करते देखा ग्रुप कमांडर बहुत ही प्रसन्न हुए।
ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रावत ने कैडेट्स को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया तथा राष्ट्रभक्ति के भावना से वोत प्रोत रहने का मंत्र भी दिया साथ ही साथ उन्होंने सभी क्रेडिट को सेवा में कैरियर बनाने के लिए भी प्रेरित किया। ग्रुप कमांडर द्वारा कैंप एरिया के साफ सफाई बिजली पानी और कैडेट्स के भोजन आदि का भी निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल बी०के० शर्मा डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल बी०पी०सी० पटवाल मेजर मुकेश कुमार लेफ्टिनेंट प्रज्ञान नाथ त्रिपाठी लेफ्टिनेंट दीपक देव तिवारी सूबेदार राम निशानी सिंह यादव सूबेदार प्रहलाद यादव वरिष्ठ सहायक अजय कुमार दिनेश जायसवाल पुरंदर कुमार रीना सिंह हेमंत कुमार शिवजी प्रसाद शर्मा निरंजन कुमार जावेद अहमद विकास कुमार हरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages