गोरखपुर। 01 जुलाई से 07 जुलाई तक प्रदेशव्यापी PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तिम दिन 323 ग्रामीण विधान सभा में सेक्टर नौसड़ में एवं सेक्टर रायगंज बेलवार में PDA पौधा लगाया गया।
आज का पहला कार्यक्रम समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व में आज सुबह 323 ग्रामीण विधान सभा में नौसड़ सेक्टर के विभिन्न क्षेत्रों में भव्य रूप से PDA पौधा लगाया गया। इस कार्यक्रम में रौनक श्रीवास्तवा, अविनाश तिवारी, पंकज पाण्डेय, आकाश सिंह, अनूप सिंह, बबलू निषाद, अमरजीत यादव, रवि यादव, नौसड़ क्षेत्र के स्थानीय नागरिक, गणमान्य व्यक्तिय उपास्थित थें।
वहीं दूसरा कार्यक्रम सेक्टर रायगंज बेलवार में ग्रामीण विधान सभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव के विद्यालय में विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रौनक श्रीवास्तवा चौथी गुप्ता जी, राम आधार यादव, हरिश्चंद्र निषाद, बुधीराम यादव, प्रदीप यादव, संतोष यादव, राधे श्याम यादव, कमलेश यादव की उपस्थिति रहीं।
उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के आह्वान पर 01 जुलाई से 07 जुलाई तक प्रदेशव्यापी "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" के तहत ये अन्तिम कार्यक्रम था। हम इस कार्यक्रम के तहत PDA पौधा लगाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लम्बी उम्र की कामना करतें हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनहित की नीतियों के कारण आज देश का नौजवान, किसान, छात्र, अल्पसंख्यक आशा भरी निगाहों से देख रहा है। ऐसे में हम समाजवादी साथियों का कर्तव्य है कि समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।
No comments:
Post a Comment