- निर्धारित समयावधि में जनसमस्याओं का हो समाधान ताकि सरकार की मंशा हो साकार
बस्ती। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के अन्तर्गत आने वाले गर्भूपुर गांव के किसानों ने ग्राम प्रधान विनोद पाठक के नेतृत्व में समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा से मिलकर अधिग्रहीत की जाने वाली जमीनों के मुवावजा विसंगति की समस्या से अवगत कराया।
किसानों ने बताया कि 03 मार्च व 07 जुलाई को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उक्त मार्ग पर उनके गांव के पहले व बाद में आने वाले गांव कुकुरीपुर व पूरेझरिहर में सड़क के किनारे के जमीन का मुवावजा 54 लाख हेक्टेयर व उसके बाद की जमीनों का मुवावजा 34 लाख हेक्टेयर निर्धारित है जबकि गर्भूपुर के सभी जमीनों का मुवावजा 34 लाख हेक्टेयर ही रखा गया है जो कि विभेद पूर्ण कृत्य है। इतना ही नहीं उन जमीनों में आने वाले मकानों व वृक्षों का भी मालियत नहीं दिया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेद के सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य पर काम कर रही है किन्तु कुछ अधिकारियों कर्मचारियों के विभेद पूर्ण कृत्य व कार्य शिथिलता से सरकार की छबि धूमिल होती है और जनता को न्यायार्थ दर दर भटकना पड़ता है। अधिकारी कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें व निर्धारित समयावधि में जनसमस्याओं का निराकरण करायें तभी सरकार की मंशा साकार होगी श्री पाण्डेय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही हम आपकी समस्या से जिलाधिकारी बस्ती को अवगत कराते हुए मुवावजा निर्धारण में विभेद को दूर करायेंगे।
इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद पाठक के अलावा रामनाथ तिवारी, हनुमंत पाठक, तुंगनाथ पाठक, शिवकुमार, रामकुमार, जगदम्बा प्रसाद,विजय कुमार, राजेश कुमार, सूबेदार, पारसनाथ पाठक, बबलू, अनीता, भाना देवी, उमेश कुमार, श्रीराम सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment