<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 15, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को भाजपा की बड़ी बैठक


मुंबई। लोकसभा चुनाव के बाद अब कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में तमाम राजनीतिक दलों की ओर से बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि सोमवार को महाराष्ट्र में भाजपा की बड़ी बैठक होगी।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को मुंबई में भाजपा की बड़ी बैठक होगी। बैठक में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के प्रभारी, सह प्रभारी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सीटों के बंटवारे के साथ-साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को मुंबई में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। इस दौरान महाराष्ट्र विधानसभा और बीएमसी चुनाव पर चर्चा की गई। अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा था कि हमारी पार्टी एमवीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। लेकिन, यदि समाजवादी पार्टी को नजरअंदाज किया गया, तो सपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव के मद्देनजर महाविकास आघाडी और महायुति गठबंधन ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages