बस्ती (महादेवा)। जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कुदरहा बाजार में एक कार ने सड़क के किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया। अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की चोट की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को कुदरहा बाजार में सड़क के किनारे अलीरजा 60 पुत्र रूआब अली निवासी कुदरहा अपने टेंपो का पंचर बनवाकर अपने पुत्र इम्तियाज के साथ महेंद्र 55 पुत्र राम अवध निवासी उजियनपुर से बात कर रहे थे। तभी अचानक पश्चिम की तरफ से आ रही तेजी से अनियंत्रित अपराधियों को रौदते हुए आगे निकल गई। आसपास के लोगों ने अपने निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा जारी रखा, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने अली राजा पुत्र रूबाब अली को मृत घोषित कर दिया। जबकि महेंद्र पुत्र राम अवध को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इम्तियाज पुत्र अली राजा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
No comments:
Post a Comment