बस्ती। गांधी नगर पिकौरा दत्तू रॉय के रहने वाले हरी किशन पांडेय ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिससे उनके परिजनों के साथ ही सगे संबंधी भी बधाई दे रहे हैं।
हरी किशन पांडेय पुत्र मणि प्रकाश पांडेय बस्ती जिले के पिकौरा दत्तू रॉय गांधी नगर बस्ती के रहने वाले है। उनके पिता मणि प्रकाश पांडेय पेट्रोल पंप व्यवसाई है। एवं उनकी माता दुर्गावती पांडेय बतौर गृहणी है।
बातचीत के दौरान हरी किशन पांडेय के भाई ओम प्रताप पांडेय ने बताया कि वह 9 वीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती में व उसके बाद इंटर तक की पढ़ाई खैर इंटर कॉलेज और स्नातक की पढ़ाई एपीएन पीजी कॉलेज से पूर्ण करने के साथ ही सीए की तैयारी करने दिल्ली चले गए।
हरी किशन पांडेय के चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर बधाई देने वाला का तांता लगा है।
No comments:
Post a Comment