बस्ती। रेडक्रॉस सोसायटी सचिव सरदार कुलवेन्द्र सिंह के संयोजन में सोसायटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी रविश गुप्ता का रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों, सदस्यों ने पुष्पगुच्छ, शाल पहना कर स्वागत किया।
सचिव सरदार कुलवेन्द्र सिंह, ने रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जनपद में चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यो की विस्तार से जानकारी दी गई। कहा कि यदि बाढ की स्थिति आती है तो रेड क्रॉस द्वारा हर स्तर पर सहयोग किया जायेगा। बताया कि कोरोना के कठिन समय में रेड क्रास सोसायटी ने पूरी ताकत लगाकर पीड़ितों की सेवा किया।
रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी रविश गुप्ता को पुष्पगुच्छ व शाल भेंटकर स्वागत करने वालों में डा. वी.के. वर्मा, काजी फरजान, विमल पाण्डेय, संतोष कुमार जायसवाल, हलीम भाई, रहमान भाई, सरदार रविन्द्र सिंह, सरदार बलजीत सिंह आदि सदस्य शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment