<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 15, 2024

बीएसए को सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति सुविधा दे सरकार - चन्द्रिका सिंह


बस्ती। सोमवार को प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में ऑन लाइन हाजिरी सहित शिक्षकों की समस्याओं से जुड़े  मुद्दों को लेकर जनपद के शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में बैठक के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बीएसए ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि मांगों को विभागीय स्तर पर भेज दिया जायेगा।
बैठक में शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति पर असहमति तथा शिक्षकों को 31 दिन ईएल, 15 दिन सी.एल., 15 दिन का हाफ सी.एल., चिकित्सा प्रतिपूर्ति व पुरानी पेंशन बहाली आदि का मुद्दा छाया रहा। जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने बताया कि प्रदेश के 6 लाख शिक्षकों ने सरकार के द्वारा जारी ऑनलाइन उपस्थिति का पूर्णतः  बहिष्कार जारी रखा है इसके बावजूद सरकार और विभागीय अधिकारी अपनी हठवादिता जारी रखे हुये हैं। कहा कि  अन्य विभागों की भांति शिक्षकों को भी सुविधायें दी जाय।  जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार जारी रखेंगे।
जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बैठक में कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 9 जुलाई को सभी ब्लाकों पर ब्लाक कार्यकारिणी व संघर्ष समिति की कार्यकारिणी की बैठक हुई और 11 व 12 जुलाई को सभी ब्लाकों पर धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद 15 जुलाई सोमवार को को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  को पदाधिकारी व शिक्षकों ज्ञापन सौंपा है।  बताया 22 जुलाई तक पदाधिकारी विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों से उनके ऑनलाइन बहिष्कार पर सहमति व असहमति का प्रपत्र भरवाएंगे और 23 जुलाई को बीएसए कार्यालय पर एक दिवसीय विशाल धरना, प्रदर्शन किया जाएगा । बैठक में कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति सुविधा दी जाय। अब तक 10 लाख से अधिक एक्स पर प्रतिक्रियायें आ चुकी हैं इसके बावजूद सरकार की चुप्पी हैरान करने वाली है।
बैठक में तहसील अध्यक्ष हर्रैया राजकुमार तिवारी, रुधौली तहसील अध्यक्ष शिवरतन ने कहा कि वर्तमान में बारिश से  सुदूर  इलाकों में तमाम सड़के जलमग्न हो गई हैं,  कई पुल आदि टूट चुके हैं जिससे शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में बाधा आ रही है। सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था में मात्र 15 मिनट में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है यदि 1 मिनट भी विलंब हुआ तो शिक्षकों के पूरे दिन का वेतन काट लिया जाएगा यह आदेश पूर्ण रूप से अव्यवहारिक है। जिससे शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है। जूनियर शिक्षक संघ के अम्बिका पाण्डेय, अनुदेशक संघ के पवन मिश्र ने कहा कि जब तक निर्णय नहीं हो जाता चरणबद्ध संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक और ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ,शिव प्रकाश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव ने संबोधित किया। मुख्य रूप सेे प्रमोद सिंह, अटल बिहारी, सुरेश गौड़, दिनेश त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, विवेक सिंह, सनद पटेल, रामसागर वर्मा, रवि सिंह, विजय कुमार, अखिलेश पाण्डेय, विवेकानन्द, मुरलीधर, रामप्यारी, हरिओम यादव, सन्तोष पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, अमित पाण्डेय ,नंदलाल, सत्य प्रकाश, हरेन्द्र यादव, मोहम्मद असलम, दिनेश सिंह के साथ ही अनेक पदाधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages