बस्ती। पठान टोला में सरकारी देशी शराब का दूकान चलाने वाली डेजी सिंह पत्नी स्वर्गीय शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी के साथ ही विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर पठान टोला व रानी पोखरा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कराने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है। डेजी सिंह ने आशंका व्यक्त किया है कि अवैध शराब की बिक्री से कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। उनके दूकान की बिक्री भी प्रभावित हो रही है।
उच्चाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को भेजे पत्र में डेजी सिंह ने कहा है कि उनकी सरकारी देशी शराब की दूकान ‘पुरानी बस्ती’ के नाम से है। जिसकी वे अनुज्ञापी हैं। उनकी दूकान मोहल्ला -पठान टोला (रानी पोखरा) में स्थित है। उसी मोहल्ले में रवि सोनकर पुत्र मुकेश सोनकर, अमर सोनकर पुत्र अनरजीत सोनकर व महेश चौधरी निवासीगण मोहल्ला - पठान टोला में अवैद्य शराब की बिक्री सुबह 5 बजे से 9 बजे तक तथा सांय में 7 बजे से 10 बजे तक कर रहे हैं। आई०जी०आर०एस के माध्यम से मुख्यमन्त्री पोर्टल पर शिकायत की जा रही है। लेकिन दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी के द्वारा रिर्पोट लगाकर शासन को भेज दिया जा रहा है। जिससे समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। दिन प्रतिदिन उनके दुकान की बिक्री कम होती जा रही है। जिससे निधारित कोटा उठाने में समस्या आ रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाईसेन्स में लगभग 30 लाख रूपये उनकेे द्वारा जमा किया गया है। बिक्री में लगातार गिरावट होने तथा निधारित कोटा न उठ पाने से उनकी जमा धरोहर धनराशि को जब्त कर लिया जायेगा। जिससे उन्हें आर्थिक रूप से और हानि का सामना करना पड़ सकता है। रवि सोनकर, अमर सोनकर व महेश चौधरी अलग-अलग जगह से अवैद्य दारू लाकर बिक्री कर रहे है, और उनकी बिक्री को प्रभावित कर रहे है। बाहर से अवैद्य शराब की बिक्री से किसी कि जान जाने का भी खतरा बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment