- जिला विद्यालय निरीक्षक व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के मध्य वार्ता सम्पन्न
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में नवागत जिला विद्यायल निरीक्षक हरीशचंद्र नाथ से मिला। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत हुई परिच्यतामक वार्ता में श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों को समय से वेतन मिलना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार नहीं की जायेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि शिक्षक विद्यालयों में पठन पाठन पर ध्यान दे। हम वेतन, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान के पदोन्नति के प्रकरणों का समय से निस्तारण करेंगे।
वार्ता के दौरान श्री द्विवेदी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन 2024 के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान बजट आने के बाद भी नही हो पा रहा है, जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में सभी लंबित प्रकरणों का परीक्षक करूंगा और उसको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करूंगा। वार्ता के दौरान उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि आप सब के द्वारा जो भी प्रकरण संज्ञान में लाया जाएगा, उसका त्वरित निस्तारण होगा। संगठन के पदाधिकारियों ने नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक का स्वागत किया और उन्हें जिले के भौगोलिक संरचना से अवगत कराया।
इस दौरान राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्यवक धर्मेंद्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष महेश राम, जिला मंत्री गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, युनुश अख्तर खान, राघवेंद्र द्विवेदी, विंध्याचल सिंह, जय हिंद, विजय यादव, पुनीत त्रिपाठी, जय प्रकाश गौतम, विपिन वर्मा, शिवजीत कुशवाहा, मुद्दासिर खान, विवेकानंद यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment