<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 22, 2024

सैनिक का सम्मान करना गर्व की बात – प्रदीप शुक्ल


गोरखपुर। कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती वर्ष पर कारगिल युद्ध नायक रहे भखरा भगवानपुर, विधानसभा–सहजनवा निवासी कर्नल विशाल दुबे डिप्टी ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप गोरखपुर को आज क्षेत्रीय विधायक  प्रदीप शुक्ल ने अपने आवास पर आमंत्रित कर कर्नल दूबे को मोमेंटो और पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका सम्मान किया। यहां बताते चलें कि वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ उस समय कैप्टन विशाल दुबे अपने टीम का नेतृत्व करते हुए 16 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया इस ऑपरेशन विजय के  अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कारगिल विजय में महती भूमिका निभाई, वर्ष 2003 में बारामुला में एक ऑपरेशन के दौरान आपको गोली भी लगी,सैनिक परिवार से होने के नाते आपने बचपन से ही सैन्य क्षेत्र में अपना करियर बनाने का स्वप्न देखा था आपके पिता कर्नल कृष्णानंद दुबे 1965 को पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए गोली लगी और 1971 में भी पाकिस्तान से युद्ध लड़े थे और दोनो युद्ध के विजय मे आप का अहम योगदान था, कर्नल विशाल दूबे भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए कारगिल युद्ध लड़े और उसके हीरो बने।
कर्नल विशाल दुबे के सम्मान पर एनसीसी ग्रुप गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने भी उन्हें बधाई दिया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages