- अधिकारियों से लगाया अतिक्रमण हटाने की गुहार
बस्ती । नगर थाना क्षेत्र के अईलिया निवासी प्रभूदीन पुत्र महीप नरायन ने जिलाधिकारी के साथ ही अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियोें, मुख्यमंत्री पोर्टल पर सूचना देकर खलिहान की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की मांग किया है।
पत्र में प्रभूदीन ने कहा है कि गाटा संख्या 323 ड़/0.759 पर गांव के ही चन्द्रदेव, हेमन्त कुमार पुत्रगण श्रीधर, राम प्रकाश, वेंकटेश चन्द्र, चक्रधर, कौशल कुमार, कैलाश कुमार पुत्रगण रामसागर आदि ने खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया है। शिकायत के बाद तहसीलदार न्यायिक ने लेखपाल के रिपोर्ट के आधार पर अवैध कब्जे की जमीन से बेदखली का आदेश जारी किया। लगभग 5 माह की अवधि बीत जाने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कब्जा नहीं हटवाया गया है। प्रभूदीन ने मांग किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से अवैध कब्जा हटवाया जाय जिससे लोग खलिहान की जमीन का उपयोग कर सके।
No comments:
Post a Comment