बस्ती। विकासखंड रूधौली में तैनात सहायक विकास अधिकारी अवधेश कुमार जिनका स्थानांतरण जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 28 जून को जनपद के बहादुरपुर विकासखंड में होने के बावजूद रुधौली से मोहभंग नही हो रहा है। पूर्व में सचिव के पद पर तैनात रहने के दौरान लोगों से इनकी अच्छी खासी जान पहचान बन गई थी और प्रमोशन के बाद पुनः विकासखंड रुधौली में सहायक विकास अधिकारी के तौर पर अपनी ड्यूटी लगवाएं। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत अधिकारी बारीजोत के पद पर तैनात रहते इन्होंने भ्रष्टाचार कर अपने पैठ को और मजबूत बनाने में भी महारथ हासिल की है।
क्या सहायक विकास अधिकारी रूधौली को अपने उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में दिलचस्पी नहीं है या मोटी रकम के मिलने के चलते रुधौली की कुर्सी छोड़ने का मन नहीं कर रहा है। आपको बताते चलें जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 28 जून को बस्ती जनपद के तीन विकासखंड में तैनात एडीओ पंचायत अधिकारी का स्थानांतरण क्रमशः जयप्रकाश राय बहादुरपुर से स्थानांतरित करते हुए हरैया में तैनात, सुशील कुमार श्रीवास्तव को हरैया से स्थानांतरित कर विकासखंड कप्तानगंज, अवधेश कुमार का स्थानांतरण विकासखंड रुधौली से बहादुरपुर में किया गया था इसके बाद भी लोगों का अपने-अपने विकासखंड में ड्यूटी ना करना सवाल खड़ा कर रहा है।
No comments:
Post a Comment