<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 4, 2024

भाजपा नेता ने जनसमस्याओं के निस्तारण में शिथिलता का लगाया आरोप

- सड़क सुरक्षा हेतु महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर हाइट बैरियर लगाने, हाइवे को गढ्ढा मुक्त कराने व खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया को तत्काल हटाने का किया मांग


बस्ती। भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने नवागत जिलाधिकारी से भेंट कर तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए अधीनस्थों पर जन सामान्य से भी जुड़ी समस्याओं के निष्पादन में शिथिलता का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि  महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर बसे दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों के साथ तहसील दिवस से लेकर आपके यहां कई बार लिखित शिकायत कर समस्या समाधान तत्काल कराने का मांग किया किन्तु आज तक न तो कोई कार्यवाही नहीं न ही उसकी प्रगति से ही हमें अवगत कराया गया उन्होंने बताया कि हमारे गांव से जाने वाले महूघाट विशेषरगंज मार्ग जिसकी क्षमता 25-50 टन से अधिक नहीं है उससे होकर 100-200 टन के हजारों भारी वाहन टोल बचाने के चक्कर में दिन रात आते जाते रहते हैं जिससे जहां सड़क टूट रही है। वहीं इस मार्ग से आने जाने वाले छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है व आये दिन इनके चपेट में आकर लोग चोटिल भी हो जाते हैं। पूर्व में हम लोगों के मांग पर टोल प्लाजा चौकडी द्वारा हाइवे किनारे बैरियर लगाकर ऐसे वाहनों को रोका गया किन्तु बाद में बैरियर हटा लिया गया जिससे गाड़ियों का आवागमन पुनः शुरू हो गया है। जिसके संदर्भ में हम लोगों ने बीते 13जून को तहसील दिवस हर्रैया में ग्यापन के जरिए हाइट बैरियर लगाने की मांग की किन्तु कार्यवाही न होंने की दशा में 25 जून को ज्ञापन दिया किन्तु आज तक कोई कार्यवाही तो दूर अपितु पत्र का जबाब तक नहीं मिला है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया द्वारा कर्मचारी सेवा नियमावली के विपरीत बीते दिनों भगवान परशुराम जी के पोस्टर से छेड़छाड़ कर उसे कई शिक्षक ग्रुप में शेयर किया गया था जिसको लेकर भी बीते 27 मई को उपजिलाधिकारी हर्रैया के माध्यम से आप सहित अन्य उच्चाधिकारियों को कार्यवाही हेतु पत्र लिखा व 25 जून को आपके कार्यालय आकर ग्यापन सौंपा था किन्तु उस पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। सुरक्षित व सुगम यातायात हेतु लोग टोल शुल्क देते हैं बस्ती जनपद में तो 38किमी में दो टोल स्थापित है फिर भी हाइवे पर जगह जगह जानलेवा गढ्ढे हैं। आगामी श्रावणमास में कांवर यात्रा को देखते हुए तत्काल लेपन कार्य नितांत आवश्यक है।
श्री पाण्डेय ने मांग किया कि जनहित में उक्त समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हो अन्यथा की दशा में आक्रोशित जनसमुदाय के साथ हमें आपके कार्यालय का घेराव कर समस्या समाधान न होने तक बैठने को बाध्य होना पड़ेगा।
इस मौके पर साथ में अम्ब्रीश मिश्र, महेन्द्र सिंह, राजबहादुर यादव, अभिषेक चौहान, रणजीत विश्वकर्मा, गिरीशचंद्र उपाध्याय, आशुतोष शुक्ला, कुलदीप शुक्ला,किशन शुक्ला सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages