<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 5, 2024

चमत्कारी बाबाओं से बचने के लिए पढ़ें सत्यार्थ प्रकाश - ओम प्रकाश आर्य


बस्ती। आर्य समाज और आर्य वीर दल ने हाथरस में हुई दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। आर्य वीर दल पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रधान संरक्षक ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि हाथरस सत्संग के दौरान हुईं दुर्घटना अत्यन्त चिन्ताजनक है व सभ्य समाज के लिए चुनौती है। आज भी समाज में बढ़ता हुआ पाखंड अन्धविश्वास विचारणीय है कि भोले भाले लोगों को धर्म के नाम पर किस प्रकार बहकाया जा रहा है। आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने समाज में उस समय व्यापत कुरीतियों पर सीधा प्रहार किया था । उन्होंने धर्म को सत्य और तर्क की कसौटी पर परखने का आह्वान किया था। आर्य ने वैदिक धर्म में आस्था रखने वाले लोगों का आह्वान किया कि समाज में बढ़ता गुरुडम वाद जनता को गुमराह कर रहा है इसके लिए लोगो को जागरूक करें। विज्ञान व सत्य को परखने के बाद ही स्वीकार करे सत्य को जानने के लिए "वेदों" की और लोटना ही होगा। उन्होंने सनातन धर्म प्रतिनिधि सभाऔ से भी अनुरोध किया कि वह अपने धर्म प्रचारको की मान्यता प्राप्त सूची जारी करे जिससे ऐसी घटनाओं को हिंदू धर्म के साथ जोड़ कर न देखा जाए। उन्होंने केन्द्र सरकार से भी मांग की कि अब समय आ गया कि धर्म कि सही परिभाषा भी परिभाषित होनी चाहिए जिससे कोई किसी को गुमराह न कर सके। कहा कि हिंदू धर्म "सर्वे भवन्तु सुखिन:" की प्रार्थना करता है मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम व योगीराज श्री कृष्ण हमारे आदर्श है हिंदू को हिंसक कहना निंदनीय व शर्मनाक है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages