आत्मनिर्भर एवं विकसित का संकल्प पूरा करने वाला बजट - महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता
गोरखपुर। केंद्रीय बजट 2024 -25 वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा आज जो बजट पेश किया गया है इसमें सर्वस्पर्शी, विकासोन्मुखी, एवं हर वर्ग को मजबूत करने वाला बजट है। यह देश के गांव, गरीब, किसान,महिलाएं, युवाओं को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है। बजट में प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत 3 करोड़ नए आवास, न्यू regime आयकर स्लैब टैक्स में छूट बढ़ाया गया है, मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया है,गंभीर बीमारी कैंसर की दवा पर टैक्स कम किया गया है वेतन कर्मचारियों के लिए standerd डिडक्शन 50000.00 से बढ़ाकर 75000.00 किया गया है । बजट में विकसित भारत का संकल्प दिखता है । ऐतिहासिक बजट - महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भारतीय जनता पार्टी महानगर गोरखपुर
No comments:
Post a Comment