<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 4, 2024

डीएम की अध्यक्षता में बृहद वृक्षारोपण कार्यशाला आयोजित

- ‘‘पेड लगाओ पेड बचाओं अभियान’’ पर जोर

बस्ती। वन विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वृहद वृक्षारोपण 2024 महाअभियान हेतु जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ‘‘पेड लगाओ पेड बचाओं अभियान‘‘ 2024 के अन्तर्गत पौधरोपण एवं उसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देकर मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। इस अभियान के दौरान रोपित होने वाले पौधों का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करते हुए उसकी जीवितता सुनिश्चित कराई जाय, जिन स्थानों पर पांच सौ से अधिक पौध रोपित किये जाने है, उन स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाय।
उन्होने कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2024 के अभियान के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम‘ की शुरूआत अवधारणा को बताते हुए कहा कि सभी नागरिकों को मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड रोपित किए जाने हेतु आम जनमानस को प्रेरित कराकर इस अभियान को सफल बनाया जाय। उक्त कार्यशाला में जिलाधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जाने वाले समस्त कार्यों की मानक के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु वास्तविक कार्य की माप का अंकन माप पुस्तिका में दर्ज करने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यों के सत्यापन के समय उक्त माप पुस्तिका अनिवार्य रूप से वेरीफाई कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा पौध रोपण की जानकारी देते हुए उनकी सुरक्षा के सम्बंध में अपनाई जाने वाले तकनीकी क्रियाकलापों के अनुरूप कार्य कराने हेतु समस्त प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी, रामनगर सुश्री सोनल वर्मा द्वारा पौधरोपण के समय तकनीकी जानकारी के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कार्यक्रम अधिकारी, विक्रमजोत सुनील कौशल द्वारा समस्त प्रतिभागियों को इस अभियान के प्रति जागरूक किया गया तथा ग्राम स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी यथा आंगनवाडी कार्यकत्री, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र, ए०एम०एम, महिला मेट, समूह की महिलाओं आदि को दस दस पौध को बचाने की जिम्मेदारी देते हुए उन्हे प्रेरित किया जाय।
कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त श्रम रोजगार संजय शर्मा द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत होने वाले पौधरोपण के सम्बंध में समस्त प्रतिभागियों को बताया कि निर्धारित समय सीमा में पौध उठान वन विभाग की नर्सरी से कराते हुए सम्बंधित रोपण स्तर पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ पौध रोपित कराया जाय। इसी क्रम में गत वर्ष में हुए पौधरोपण का स्थलीय सत्यापन करते हुए जो पौध मृत हो गये है उनके स्थान पर वन विभाग को मांग प्रेषित करते हुए उसका उठान कराते हुए पौध रोपित कराया जाय।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी०एस०, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग जय प्रकाश सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिह, क्षेत्रीय वनाधिकारी रामनगर सुश्री सोनल वर्मा, सहित सभी विकास खण्डों के कार्यक्रम अधिकारी, सचिव, तकनीकी सहायक, लेखाकार, सहायक लेखाकार, ए०पी०ओ०, पाँच पाँच ग्राम प्रधान व ग्रा०रो०से० तथा वन विभाग के समस्त क्षेत्रीय वनाधिकारी, वन दरोगा, वन रक्षक एवं समस्त नर्सरी प्रभारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages