बस्ती। आल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन अरेबिया के आवाहन पर रविवार को बड़ौदा यूपी बैक सेवानिवृत्त कार्मिक समिति के अध्यक्ष कामरेड के.के. श्रीवास्तव ने सांसद रामप्रसाद चौधरी के प्रतिनिधि को मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बेहतर ग्राहक सेवा तथा वितीय समावेशन सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा अनुमोदित ‘मैनपॉवर प्लानिंग’ का ग्रामीण बैंकों द्वारा अनुपालन, व्यवसाय वृद्धि के अनुसार प्रतिवर्ष समय से स्टाफ की भर्तियाँ तथा प्रोन्नति प्रक्रिया तथा इस सम्बन्ध में एचआर कमेटी की रिपोर्ट लागू करते हुए प्रमोशन की शर्तों में छूट प्रदान की जाये, समान कार्य हेतु समान वेतन के नियम का पालन करते हुए न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाये जैसा कि आकस्मिकध्दैनिक वेतनभोगियों के मामले में सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देश हैं और ऐसे सभी दैनिक वेतनभोगियों का एकमुश्त नियमितीकरण किया जाए।
इसी तरह ग्रामीण बैंकों को तत्काल भारत सरकार द्वारा जारी आदेश 8 जुलाई 2024 को 12 वें द्विपक्षीय वेतन समझौते तथा 9वें ज्वाइंट नोट 8 मार्च 2024 के संदर्भ में सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त समानता के सिद्धांत के अनुसार पूर्णता तथा समग्रता के साथ लागू किया जाये। उक्त मुद्दों पर सभी संसद सदस्यों से सहयोग का आग्रह किया गया है। इसी कड़ी में बस्ती के सांसद को सम्बंधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को भेजा गया।
No comments:
Post a Comment